Assembly elections are to be held in Puducherry this year. Meanwhile, the Congress has suffered a major setback in the state. Here the party has lost majority due to resignation of 4 MLAs and disqualification of one MLA. Two MLAs have resigned in the last two days only. The Congress had 15 MLAs in the 30-member assembly, with the support of two DMK MLAs, the Congress crossed the majority mark. After the resignation of MLAs, CM V Narayanasamy's government reached a minority
पुडुचेरी में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इस बीच कांग्रेस को राज्य में एक बड़ा झटका लगा है. यहां 4 विधायकों के इस्तीफे और एक विधायक के अयोग्य घोषित होने के चलते पार्टी ने बहुमत खो दिया है. दो विधायकों ने पिछले दो दिनों में ही इस्तीफा दिया है. 30 सदस्यों वाली विधानसभा में कांग्रेस के 15 विधायक थे, डीएमके के दो विधायकों के समर्थन के साथ कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा पार किया था. विधायकों के इस्तीफे के बाद सीएम वी नारायणसामी की सरकार अल्पमत में पहुंच गई
#PuducherryCongress #Narayanasamy #oneindiahindi